Since 1997, the National Bird Peacock Dana water is being provided by Shri Ramchandra Seva Dham Trust. The only trust of Nawalgarh is where the national bird is served and this is the most peacock found.
मेरा जीवन जीने का उद्देश्य, मात्र प्राणी सेवा है। सच्ची सेवा अगर देखनी हो, तो उन पेड़-पौधों से देखो जो भले और बुरे दोनों को समान भाव से फल व छाया प्रदान करते हैं। संसार में अगर आप किसी को बड़ा समझते हो तो, निश्चित ही वह सेवक है। प्राणियों की सेवा से आत्मा को शक्ति मिलती है। और आत्मशक्ति ही मनुष्य को बड़ा बनाती है। सेवाभावी मनुष्य हजारों में अलग ही नजर आता है। ऐसे लोगों में आत्म बल भरपूर होता है। चींटी से लेकर हाथी तक सभी ईश्वर का स्वरूप है। जो लोग इन्हें परेशान और दुखी करते हैं, वह ईश्वर को दुखी करते हैं, और जो सभी प्राणियों में सेवा का भाव रखते हैं, वे परमात्मा की सेवा करते हैं ।
जीवन बिताने के लिए तो जानवर भी समूह बनाकर अपना आशियां (घर) बनाकर रहते हैं, पर वह जीवन किस काम का जो किसी के लिए सहारा ना बन सके। अगर सहारा भी ना बन सको, तो कम से कम किसी के लिए बाधा, तो मत बनो। आपसे अगर सेवा ना होती है, तो कोई बात नहीं। पर जो सेवा करते हैं। कम से कम उन्हें तकलीफ तो ना दो, अपने बच्चों को तो जानवर ही प्रेम करते हैं। कभी दूसरों को प्रेम देखकर देखो तो सही । ईर्ष्या, द्वेष, छल, कपट, करते-करते पता नहीं कितनी पीढ़ियां बीत गई। जो जहां था, जो जैसा था, वह आज भी वैसा ही है, फर्क है तो सिर्फ इतना है। आज आबादी ज्यादा है, क्षेत्र की कमी है, जिस वजह से अब तो सिर्फ घर बनाने की कुछ जगह मिल पाती है, और यह जीवन तो चारदीवारी के भीतर कैद होकर, यूं ही बीत जाता है। इन दीवारों को तोड़ दो, और सेवा के लिए अपने कदमों को निरंतर आगे बढ़ाते रहो। इस लोक में की गई सेवा परलोक में स्थान दिलाती है ।
“खाया सो संग चला, बाटया सो हाथ, दसवन सिंह पौडिया, माल वीराणा होए।”
भोजन करने से शरीर चलता है, बांटा गया धन हमेशा हाथ में रहता है, दस इंद्रियों का यह शरीर जब नष्ट हो जाता है, संचित किया गया धन उसी के साथ पराया हो जाता है। वह आपके किसी काम का नहीं अतः व्यक्ति को हमेशा पुण्य कर्म करनी चाहिए। किसी को दिया गया धन जरूर वापस मिलता है। पर जो संचित किया गया था, वह आपको कभी काम नहीं आएगा।
Since 1997, the National Bird Peacock Dana water is being provided by Shri Ramchandra Seva Dham Trust. The only trust of Nawalgarh is where the national bird is served and this is the most peacock found.
श्री रामचंद्र सेवा धाम ट्रस्ट एक सार्वजनिक प्रन्यास है जो कि राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास अधिनियम 1959 के तहत पंजीकृत है जिसका पंजीयन न्यायालय सहायक आयुक्त (द्वितीय) देवस्थान विभाग जयपुर में दिनांक 27/2/2008 को किया गया था श्री रामचंद्र सेवा धाम ट्रस्ट भारत सरकार कार्यालय आयकर आयुक्त जयपुर- तृतीय, जयपुर की आदेश संख्या: आ०आ०/जय-तृतीय/आ०अ०(त० एवं न्या)/२०१३-१४/३६९१ दिनांक 21/3/2014 को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 12अअ के अधीन न्यास /संस्था का पंजीकरण किया गया।यह न्यास /संस्था१९-०६-२००७ को न्यास विलेख /मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन द्वारा गठित है।जोकि आयकर आयुक्त जयपुर तृतीय जयपुर की रजिस्टर संख्या 103 /48 न्यास /संस्था में दर्ज है प्रन्यास के उद्देश्य:- १. मंदिर परिसर श्री रामचंद्र सेवाधाम नवलगढ़ की समुचित व्यवस्था सुचारू रूप से चलाना एवं मंदिर में संबंधित समस्त चल अचल संपत्तअचल संपत्तअचल संपत्तर में संबंधित समस्त चल अचल संपत्तअचल संपत्तअचल संपत्ति की देखरेख करना प्रबंध व प्रशासन व नियंत्रण करना सेवा पूजा की व्यवस्था हेतु आवश्यकता अनुसार वैतनिक पुजारी नियुक्त करना वेतन निर्धारित करना वेतन भुगतान करना मंदिर की संपत्ति की सुरक्षा करना संपत्ति का सदुपयोग करना दुरुपयोग को रोकने २.-मंदिर परिसर का भवन निर्माण कार्य पूरा करना टूट फूट ठीक करवाना नव निर्माण करना जीर्णोद्वार करना अतिरिक्त भवन संपदा उपलब्ध होने की दशा में किराएदार रखना एवं प्राप्त किराया आमदनी से न्यास के घोषित सार्वजनिक उद्देश्यों की पूर्ति करना ३.-समाज राष्ट्र धर्म मानव जीवन एवं सांस्कृतिक हितार्थ आध्यात्मिक सामाजिक खेलकूद वाचनालय एवं उत्थान संबंधी योजना बनाना आयोजन करवाना ४.-मेलों व उत्सवो का आयोजन करवाना। ५.-धर्मानुरागी वह वृद्ध जनों के स्थाई अस्थाई निवास की व्यवस्था करना। ६.-पर्यावरण सुधार कार्यक्रमों के अंतर्गत वृक्षारोपण गौशाला एवं गौ संवर्धन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं करना। ७.-मंदिर में विराजमान मूर्तियों की सेवा पूजा विधि-विधान से करवाना प्राण प्रतिष्ठान करवाना वह स्थापना करवाना। ८.-समाज में अशिक्षा को दूर करने हेतु शिक्षण केंद्र स्थापित करना छात्रवृत्ति देना पुस्तकों की व्यवस्था कराना गरीब असहाय बच्चों को पढ़ाना एवं रहने की समुचित व्यवस्था करना। ९.-प्राकृतिक प्रकोप बाढ़ भूकंप महामारी मकान तूफान आधी विपदा मुक्त परिस्थितियों में हर संभव सहायता करना। १०.-आध्यात्मिक प्रवचन साधु-संतों की भजन सत्संग व अन्य प्रकार के धार्मिक आयोजन करना प्रचार प्रसार करना। ११.-कथा प्रवचन व आध्यात्मिक उत्सवों का आयोजन कराना व व्यवस्था करना। १२.-पशु पक्षियों को दाना पानी की व्यवस्था करना। १३.-नशाबंदी नेत्र चिकित्सा प्रोड शिक्षा आदि समाज हित के कार्य संपन्न कराना समस्त व्यवस्था कराना। १४.-अंय सभी प्रकार के कार्य करना जो इस संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आवश्यक हो। इस न्यास /संस्था के नियम- उपनियम बनाना परिवर्तन एवं संशोधन करना जो कि समय अनुसार अवस्थाओं को देखते हुए परिवर्तित किए जा सकते हैं। आय के साधन हेतु संस्था की साधारण सभा एवं प्रबंध कारिणी सभा द्वारा निर्धारित अनुचित माध्यमों से जो कानून द्वारा पर जितने हो धन एकत्रित करने का अधिकार है आय के मुख्य स्त्रोत निम्न होंगे:- १.-अनुदान एवं दान आदि २.-सदस्यता शुल्क ३.-सरकार वह जनता के द्वारा दिया गया अनुदान व भेट ४.-विभिन्न मनोरंजन साधन जो कानून द्वारा वर्जित न हो एवं मुख्य संरक्षक ट्रस्टी एवं आजीवन सदस्यों द्वारा प्राप्त शुल्क को स्थाई कोष में जमा कराने से प्राप्त ब्याज चल एवं अचल संपत्ति से प्राप्त किराया आदि। न्यास संस्था के उत्तराधिकार का तरीका:- न्यास के समस्त सदस्यों के द्वारा बहुमत से उत्तराधिकारी का चयन करना व संस्थापक को विशेष अधिकार दिया गया है कि वह अपना उत्तराधिकारी स्वयं विवेक से चयन कर सकेगा
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देनी है तो ऐसे दीजिये कि –
जिसने पैदा होते ही संसार को मोह लिया
अपने को बंधन से मुक्त कर नन्द के घर पहुँचे
नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
जिसने अपने को मारने आए राक्षसो को भी मोक्ष दे दिया
पूतना जो जहर पिलाने आई थी उसको भी वात्सल्य दिया
उसका पूरा दूध पी गए और उसको परमधाम पहुंचा दिया
जिसने अपने साथियो को माखन खिलाया
जिसने अपनी बुद्धि विवेक बल से कालिया का मर्दन किया
जिसने गोचारण के लिए रो रो के पूरा नन्द गाँव हिला दिया
जिसने अपनी बंसी की तान पर सबको झूमा दिया
जिसने कंस जैसे निर्दयी पापी का वध किया
जिसने पांडवो की रक्षा की लाक्षाग्रह से
जिसने द्रोपदी का मान बचाया
जिसने अपने राजकुमार
भाई भतीजा सभी से रिश्ते निभाए
जिसने सखा भाव निभाया
जिसने प्रेम भाव निभाया
जिसने प्राणियो को जीने की कला सिखाई
जिसने गीता जैसा पावन ग्रन्थ कह डाला
जिसने रासलीला रचाई
जिसने हमें जीना सिखाया
जिसने हमें माधुर्य रस का आनंद दिया
जो हैं भक्तो का भगवान्
जो सुनते पुकार हैं जो जीवन का आधार है उन्ही करुणामयी ममतामयी प्रभुत्व सरकार के जन्मोत्सव जन्माष्टमी की कोटि कोटि बधाई सभी बन्धुओं को।
आप से निवेदन है कि हिन्दू धर्म को बदनाम करने वाले मैसेज हरगिज आगे ना फैलाएं जैसे कि कृष्ण भगवान को डोन या भाई या ओर भी कोइ कुंठित नाम से मैसेज मे लिखना। धन्यवाद
रामबाण शनि उपाय के पौराणिक शनि मंत्र :-
नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्।
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामी शनैश्चरम्॥
यह बहुत ही शीघ्र फ़ल देने वाला शनि मंत्र है. माना जाता है
यदि इस मंत्र को स्वयं या किसी प्रखर विद्वान से करवाया जाएँ तो जातक को राजा के सभान वैभव प्राप्त होता है |
वैदिक शनि मंत्र –
ॐ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शं योरभिस्त्रवन्तु न:।।
इस मंत्र का सुबह-शाम दो माला जाप करने से शनि की प्रसन्नता और कृपा प्राप्ति होती है.
शनि गायत्री मंत्र –
ॐ भगभवाय विद्महे मृत्युरुपाय धीमहि, तन्नो शनि: प्रचोदयात्।
घर में सदैव सुख-शान्ति का माहौल बना रहे, इसके लिए शनि गायत्री मंत्र का जाप करें |
शनि स्तुति –
कोणस्थ: पिंगलो वभ्रू: कृष्णौ रौद्रान्त को यम:।
सौरि:शनैश्चरौ मंद: पिप्पलादेन संस्तु:॥
सुबह स्नानादि से निवृत होकर इस शनि स्तुति का पाठ करने से पूरा दिन सुखमय व उल्लासपूर्ण बीतता है |
शनि ग्रह पीड़ा निवारण मंत्र –
सूर्यपुत्रे दीर्घ देहो विशालाक्ष: शिवप्रिय:।
मंदचार: प्रसन्नात्मा पीड़ां हरतु में शनि:॥
प्रातः काल सूर्य नमस्कार कर इस मंत्र का जाप करें. भगवान शनि के प्रकोप को कम करने का बहुत ही उपयोगी मंत्र है |
बीज मंत्र –
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
शनि उपासना के लिए इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक जाप करने से भगवान शनि की कृपा प्राप्ति होती है |
शनि ग्रह पीड़ा नाशक मंत्र –
ऊँ शं शनैश्चराय नम: |
अत्यंत सरल इस शनि मंत्र के द्वारा, शनि के प्रकोप से सुरक्षा तो होती ही है साथ मनुष्यों की सभी मंगलकामनाएँ भी पूर्णं होती हैं |
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार
.गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार.
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं
उपहार.प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े,
मूरत हो तैयार.गुरु वशिष्ठ होते नहीं,
और न विश्वामित्र.तुम्हीं बताओ राम का,
होता प्रखर चरित्र?गुरुवर पर श्रद्धा रखें,
हृदय रखें विश्वास.निर्मल होगी बुद्धि तब,
जैसे रुई- कपास.गुरु की करके वंदना,
बदल भाग्य के लेख.बिना आँख के सूर ने,
कृष्ण लिए थे देख.गुरु से गुरुता ग्रहणकर,
लघुता रख भरपूर.लघुता से प्रभुता मिले,
प्रभुता से प्रभु दूर.गुरु ब्रह्मा-गुरु विष्णु है,
गुरु ही मान महेश.गुरु से अन्तर-पट खुलें,
गुरु ही हैं परमेश.गुरु की कर आराधना,
अहंकार को त्याग.गुरु ने बदले जगत में,
कितने ही हतभाग.गुरु की पारस दृष्टि से ,
लोह बदलता रूप.स्वर्ण कांति-सी बुद्धि हो,
ऐसी शक्ति अनूप.गुरु ने ही लव-कुश गढ़े ,
बने प्रतापी वीर.अश्व रोक कर राम का,
चला दिए थे तीर.गुरु ने साधे जगत के,
साधन सभी असाध्य.गुरु-पूजन, गुरु-वंदना,
गुरु ही है आराध्य.गुरु से नाता शिष्य का,
श्रद्धा भाव अनन्य.शिष्य सीखकर धन्य हो,
गुरु भी होते धन्य.गुरु के अंदर ज्ञान का,
कल-कल करे निनाद.जिसने अवगाहन किया,
उसे मिला मधु-स्वाद.गुरु के जीवन मूल्य ही,
जग में दें संतोष.अहम मिटा दें बुद्धि के,
मिटें लोभ के दोष.गुरु चरणों की वंदना,
दे आनन्द अपार.गुरु की पदरज तार दे,
खुलें मुक्ति के द्वार.गुरु की दैविक दृष्टि ने,
हरे जगत के क्लेश.पुण्य कर्म सद्कर्म से,
बदल दिए परिवेश.गुरु से लेकर प्रेरणा,
मन में रख विश्वास.अविचल श्रद्धा भक्ति ने,
बदले हैं इतिहास.गुरु में अन्तर ज्ञान का,
धक-धक करे प्रकाश.ज्ञान-ज्योति जाग्रत करे,
करे पाप का नाश.गुरु ही सींचे बुद्धि को,
उत्तम करे विचार.जिससे जीवन शिष्य का,
बने स्वयं उपहार.गुरु गुरुता को बाँटते,
कर लघुता का नाश.गुरु की भक्ति-युक्ति ही,
काट रही भवपाश |
मंत्र क्या है ? क्या होती है मंत्र शक्ति ? मंत्र जाप मम दृढ़ बिस्वासा। पंचम भजन सो बेद प्रकासा॥
* मंत्र परम लघु जासु बस बिधि हरि हर सुर सर्ब।
महामत्त गजराज कहुँ बस कर अंकुस खर्ब॥
भावार्थ:- जिसके वश में ब्रह्मा, विष्णु, शिव और सभी देवता हैं, वह मंत्र अत्यन्त छोटा होता है। महान मतवाले गजराज को छोटा सा अंकुश वश में कर लेता है॥
मंत्र शब्दों का संचय होता है, जिससे इष्ट को प्राप्त कर सकते हैं और अनिष्ट बाधाओं को नष्ट कर सकते हैं । मंत्र इस शब्द में “मन्” का तात्पर्य मन और मनन से है और “त्र” का तात्पर्य शक्ति और रक्षा से है ।
अगले स्तर पर मंत्र अर्थात जिसके मनन से व्यक्ति को पूरे ब्रह्मांड से उसकी एकरूपता का ज्ञान प्राप्त होता है । इस स्तर पर मनन भी रुक जाता है मन का लय हो जाता है और मंत्र भी शांत हो जाता है । इस स्थिति में व्यक्ति जन्म-मृत्यु के फेरे से छूट जाता है ।
मंत्रजप के अनेक लाभ हैं, उदा. आध्यात्मिक प्रगति, शत्रु का विनाश, अलौकिक शक्ति पाना, पाप नष्ट होना और वाणी की शुद्धि।
मंत्र जपने और ईश्वर का नाम जपने में भिन्नता है । मंत्रजप करने के लिए अनेक नियमों का पालन करना पडता है; परंतु नामजप करने के लिए इसकी आवश्यकता नहीं होती । उदाहरणार्थ मंत्रजप सात्त्विक वातावरण में ही करना आवश्यक है; परंतु ईश्वर का नामजप कहीं भी और किसी भी समय किया जा सकता है ।
मंत्रजप से जो आध्यात्मिक ऊर्जा उत्पन्न होती है उसका विनियोग अच्छे अथवा बुरे कार्य के लिए किया जा सकता है । यह धन कमाने समान है; धन का उपयोग किस प्रकार से करना है, यह धन कमाने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है ।
मंत्र का मूल भाव होता है- मनन। मनन के लिए ही मंत्रों के जप के सही तरीके धर्मग्रंथों में उजागर है। शास्त्रों के मुताबिक मंत्रों का जप पूरी श्रद्धा और आस्था से करना चाहिए। साथ ही एकाग्रता और मन का संयम मंत्रों के जप के लिए बहुत जरुरी है। माना जाता है कि इनके बिना मंत्रों की शक्ति कम हो जाती है और कामना पूर्ति या लक्ष्य प्राप्ति में उनका प्रभाव नहीं होता है।
यहां मंत्र जप से संबंधित कुछ जरूरी नियम और तरीके बताए जा रहे हैं, जो गुरु मंत्र हो या किसी भी देव मंत्र और उससे मनचाहे कार्य सिद्ध करने के लिए बहुत जरूरी माने गए हैं- – मंत्रों का पूरा लाभ पाने के लिए जप के दौरान सही मुद्रा या आसन में बैठना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए पद्मासन मंत्र जप के लिए श्रेष्ठ होता है। इसके बाद वीरासन और सिद्धासन या वज्रासन को प्रभावी माना जाता है।
~~मंत्र जप के लिए सही वक्त भी बहुत जरूरी है। इसके लिए ब्रह्ममूर्हुत यानी तकरीबन 4 से 5 बजे या सूर्योदय से पहले का समय श्रेष्ठ माना जाता है। प्रदोष काल यानी दिन का ढलना और रात्रि के आगमन का समय भी मंत्र जप के लिए उचित माना गया है।
~~अगर यह वक्त भी साध न पाएं तो सोने से पहले का समय भी चुना जा सकता है।
~~मंत्र जप प्रतिदिन नियत समय पर ही करें।
~~ एक बार मंत्र जप शुरु करने के बाद बार-बार स्थान न बदलें। एक स्थान नियत कर लें। – मंत्र जप में तुलसी, रुद्राक्ष, चंदन या स्फटिक की 108 दानों की माला का उपयोग करें। यह प्रभावकारी मानी गई है।
~~ कुछ विशेष कामनों की पूर्ति के लिए विशेष मालाओं से जप करने का भी विधान है। जैसे धन प्राप्ति की इच्छा से मंत्र जप करने के लिए मूंगे की माला, पुत्र पाने की कामना से जप करने पर पुत्रजीव के मनकों की माला और किसी भी तरह की कामना पूर्ति के लिए जप करने पर स्फटिक की माला का उपयोग करें।
~~किसी विशेष जप के संकल्प लेने के बाद निरंतर उसी मंत्र का जप करना चाहिए।
~~ मंत्र जप के लिए कच्ची जमीन, लकड़ी की चौकी, सूती या चटाई अथवा चटाई के आसन पर बैठना श्रेष्ठ है। सिंथेटिक आसन पर बैठकर मंत्र जप से बचें। – मंत्र जप दिन में करें तो अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा में रखें और अगर रात्रि में कर रहे हैं तो मुंह उत्तर दिशा में रखें।
~~ मंत्र जप के लिए एकांत और शांत स्थान चुनें। जैसे- कोई मंदिर या घर का देवालय।
~~ मंत्रों का उच्चारण करते समय यथासंभव माला दूसरों को न दिखाएं। अपने सिर को भी कपड़े से ढंकना चाहिए।
~~माला का घुमाने के लिए अंगूठे और बीच की उंगली का उपयोग करें।
~~ माला घुमाते समय माला के सुमेरू यानी सिर को पार नहीं करना चाहिए, जबकि माला पूरी होने पर फिर से सिर से आरंभ करना चाहिए। मंत्र क्या है …..
“मंत्र” का अर्थ
“मंत्र” का अर्थ शास्त्रों में ~मन: तारयति इति मंत्र:` के रूप में बताया गया है, अर्थात मन को तारने वाली ध्वनि ही मंत्र है। वेदों में शब्दों के संयोजन से ऐसी ध्वनि उत्पन्न की गई है, जिससे मानव मात्र का मानसिक कल्याण हो। “बीज मंत्र” किसी भी मंत्र का वह लघु रूप है, जो मंत्र के साथ उपयोग करने पर उत्प्रेरक का कार्य करता है। यहां हम यह भी निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि बीज मंत्र मंत्रों के प्राण हैं या उनकी चाबी हैं
जैसे एक मंत्र-“श्रीं” मंत्र की ओर ध्यान दें तो इस बीज मंत्र में “श” लक्ष्मी का प्रतीक है, “र” धन सम्पदा का, “ई” प्रतीक शक्ति का और सभी मंत्रों में प्रयुक्त “बिन्दु” दुख हरण का प्रतीक है। इस तरह से हम जान पाते हैं कि एक अक्षर में ही मंत्र छुपा होता है। इसी तरह ऐं, ह्रीं, क्लीं, रं, वं आदि सभी बीज मंत्र अत्यंत कल्याणकारी हैं। हम यह कह सकते हैं कि बीज मंत्र वे गूढ़ मंत्र हैं, जो किसी भी देवता को प्रसन्न करने में कुंजी का कार्य करते हैं
मंत्र शब्द मन +त्र के संयोग से बना है !मन का अर्थ है सोच ,विचार ,मनन ,या चिंतन करना ! और “त्र ” का अर्थ है बचाने वाला , सब प्रकार के अनर्थ, भय से !लिंग भेद से मंत्रो का विभाजन पुरुष ,स्त्री ,तथा नपुंसक के रूप में है !पुरुष मन्त्रों के अंत में “हूं फट ” स्त्री मंत्रो के अंत में “स्वाहा ” ,तथा नपुंसक मन्त्रों के अंत में “नमः ” लगता है ! मंत्र साधना का योग से घनिष्ठ सम्बन्ध है……
मंत्रों की शक्ति तथा इनका महत्व ज्योतिष में वर्णित सभी रत्नों एवम उपायों से अधिक है।
मंत्रों के माध्यम से ऐसे बहुत से दोष बहुत हद तक नियंत्रित किए जा सकते हैं जो रत्नों तथा अन्य उपायों के द्वारा ठीक नहीं किए जा सकते।
सूर्य और वास्तु कौन सा समय किस काम के लिए होता है शुभ?
सूर्य, वास्तु शास्त्र को प्रभावित करता है इसलिए जरूरी है कि सूर्य के अनुसार ही हम भवन निर्माण करें तथा अपनी दिनचर्या भी सूर्य के अनुसार ही निर्धारित करें। 1: सूर्योदय से पहले रात्रि 3 से सुबह 6 बजे का समय ब्रह्म मुहूर्त होता है। इस समय सूर्य घर के उत्तर-पूर्वी भाग में होता है। यह समय चिंतन-मनन व अध्ययन के लिए बेहतर होता है। 2: सुबह 6 से 9 बजे तक सूर्य घर के पूर्वी हिस्से में रहता है इसीलिए घर ऐसा बनाएं कि सूर्य की पर्याप्त रौशनी घर में आ सके। 3: प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक सूर्य घर के दक्षिण-पूर्व में होता है। यह समय भोजन पकाने के लिए उत्तम है। रसोई घर व स्नानघर गीले होते हैं। ये ऐसी जगह होने चाहिए, जहां सूर्य की रोशनी मिले, तभी वे सुखे और स्वास्थ्यकर हो सकते हैं। 4: दोपहर 12 से 3 बजे तक विश्रांति काल(आराम का समय) होता है। सूर्य अब दक्षिण में होता है, अत: शयन कक्ष इसी दिशा में बनाना चाहिए। 5: दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक अध्ययन और कार्य का समय होता है और सूर्य दक्षिण-पश्चिम भाग में होता है। अत: यह स्थान अध्ययन कक्ष या पुस्तकालय के लिए उत्तम है। 6: सायं 6 से रात 9 तक का समय खाने, बैठने और पढऩे का होता है इसलिए घर का पश्चिमी कोना भोजन या बैठक कक्ष के लिए उत्तम होता है। 7: सायं 9 से मध्य रात्रि के समय सूर्य घर के उत्तर-पश्चिम में होता है। यह स्थान शयन कक्ष के लिए भी उपयोगी है। 8: मध्य रात्रि से तड़के 3 बजे तक सूर्य घर के उत्तरी भाग में होता है। यह समय अत्यंत गोपनीय होता है यह दिशा व समय कीमती वस्तुओं या जेवरात आदि को रखने के लिए उत्तम है।
You must be logged in to post a comment.